Published On : Tue, Apr 4th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

आरटीई के छात्रों को परीक्षा से किया वंचित, सौंपा ज्ञापन उप शिक्षण अधिकारी को

मामला अनियमित फ़ीस वसूली का|
Advertisement

नागपुर :मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्रों को किसी भी प्रकार की फ़ीस देने का उल्लेख नहीं है लेकिन शालाओं द्वारा आनियमित फ़ीस वसूली कि जा रही।

आरटिइ एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ के नेतृत्व में पलकों के शिष्टमंडल ने प्रभारी उप शिक्षणअधिकारी सुशीला बाँसोड़ इन्हें ज्ञापन सौंपा कि चौथी कक्षा के पाँच आरटीई के छात्रों को परीक्षा से वंचित आदर्श संस्कार के प्राध्यापक द्वारा अनियमित ६ हज़ार रुपया भरने की शर्त पर परीक्षा में बैठने दिया जाएगा । इस संदर्भ में सुशील बंसोड ने फ़ौरन कार्रवाई करने का और पूर्व में लि गई फ़ीस कि रकम लौटाने का आश्वासन दिया है पीड़ित पालक घनश्याम सोरते , परवीन दलाल, प्रशांत वानखेड़े, पिंटू मेंडे व शशिकांत डवरे उपस्थित थे।

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement