Published On : Mon, Feb 4th, 2019

आरएसएस कार्यालय के घेराव के पहले ही गिरफ्तार हुए युवक कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisement

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इकाई हिंदू महासभा के नेताओं द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सांकेतिक पुतले पर गोलीबारी एवं पुतले को जलाए जाने के विरोध में अखिल भारतीय युवक काँग्रेस की ओर से आरएसएस कार्यालय का घेराव करने की तैयारी की गई थी. लेकिन पुलिस ने घेराव से पहले ही कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

मोर्चे का नेतृत्व सचिव बंटी शेलके,शहर अध्यक्ष तौसीफ खान,शहर उपाध्यक्ष आकाश गुजर ने किया.

Gold Rate
07 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,37,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,27,500 /-
Silver/Kg ₹ 2,50,100/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आंदोलन में युवाओं ने श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के सामने से बाइकरैली निकालकर नटराज टॉकीज़ संघ मुख्यालय की गलियों से होते हुए,बड़कस चौक,चिटनीस पार्क चौक से अग्रसेन चौक से चितारओली चौक स्तिथ महात्मा गांधीकी प्रतिमा पर बच्चों के हाथों से माल्यर्पण कर महात्मा गांधी के लिए अपना आदर व्यक्त किया. हिंदू महासभा के नेताओं द्वारा किए करतूत का विरोध किया गया.

युवाओं ने शहर की प्रमुख गलियो में आरएसएस एवं हिन्दू महासभा द्वारा हिंसावादी मानसिकता के विरोध में नारेबाजी भी की. इस दौरान युवक कांग्रेस के 187 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.

इस आंदोलन में प्रमुख रूप से आकाश गुजर, तौसिफ खान,श्रीकांत ढोलके,रोहित खैरवार,राहुल सीरिया,स्वप्नील ढोके,अक्षय घाटोले, बाबू खान,संजू जावडे, प्रशांत धोटे, भूषण मरसकोले, धीरज पांडे, अजित सिंह, इम्रान पल्ला, शाहबाज चिस्ती, फझलूर कुरेशी, अलोक कोंडापुरवार, वसीम शेख, आशीष दीक्षित, रितेश सोनी, आकाश चौरिया, अगस्तीन जॉन, अमन गौर, अंथोनी डेनियल, फैज़ान, रोनाल्ड मेश्राम, शाहिद खान, सुमित ढोलके, विजय हाथबुडे, मिलिंद धवड, तेजस मून,तुषार मदने,प्रज्वल शनिवारे,दुर्गेश हिंगणेकर, विक्की नटीये,राहुल मोहोड,नितीन जुमडे, अझर शेख,फरदिन खान,नईम शेख,आयुष हिरनवार,पंकेश निमजे,विजय मिश्रा,सागर चव्हाण,हेमंत कातुरे,स्वप्नील बावनकर,पवन चांदपूरकर,मधुचंद्र मोहोळ, दिनेश सातपुते और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement