Published On : Mon, Dec 10th, 2018

RBI-मोदी सरकार में टकराव के बीच गवर्नर उर्जित पटेल का इस्तीफा

Advertisement

मोदी सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बीच जारी विवाद के बीच गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे में निजी कारणों का हवाला दिया है.

मोदी सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बीच टकराव के बीच गवर्नर उर्जित पटेल ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. उर्जित पटेल ने अपने बयान में कहा है कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं. पटेल ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया है. पटेल ने कहा कि यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात थी कि वह इतने वर्षों तक आरबीआई के साथ अनेक भूमिकाओं में रहे.

गौरतलब है कि हाल ही में केन्द्रीय बैंक गवर्नर और केन्द्र सरकार में स्वायत्तता को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. हालांकि इस विवाद के बाद केन्द्र सरकार में बयान दिया था कि उसके और केन्द्र सरकार के बीच स्वायत्तता को लेकर कोई विवाद नहीं हैं.

वहीं खबरों के मुताबिक केन्द्र सरकार और आरबीआई के विवाद के बीच केन्द्र सरकार द्वारा आरबीआई के खजाने में पड़े सिक्योरिटी डिपॉजिट को लेकर था. रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र सरकार केन्द्रीय रिजर्व से अधिक अंश की मांग कर रहा था.