Published On : Thu, Sep 22nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

निजी ठेकेदारों के माध्यम से भूखंडों के नियमितीकरण

– नासुप्र विश्वस्त मंडल का निर्णय

नागपुर – नागपुर सुधार प्रन्यास को गुंठेवाड़ी के तहत भूखंड नियमितीकरण के लिए लाखों आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निपटारा किया जा रहा है. कई लेआउट में भूखंडों की गिनती ठीक से नहीं की गई थी। ऐसे भूखंडों को मापने, सड़क के लिए जगह निर्धारित करने आदि के काम के लिए नासुप्र ने एक निजी कंपनी को नियुक्त किया है।

तय रणनीति के तहत नासुप्र की बैठक में ‘मेसर्स वेव्हस टेक इंडिया’ के टेंडर को विश्वस्तों ने बिना रोक-टोक के मंजूरी दी। वर्तमान में गुंठेवाड़ी के तहत लेआउट में भूखंडों के नियमितीकरण की प्रक्रिया चल रही है। कई प्लाट नियमित किए गए, कई किए जा रहे हैं।

Gold Rate
Monday 10 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,600 /-
Gold 22 KT 79,600 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दावा किया जा रहा है कि दिसंबर तक 70 हजार भूखंडों को नियमित कर दिया जाएगा। लेआउट में कई भूखंडों की गिनती नहीं की गई थी। इससे उन्हें RL उपलब्ध कराने में दिक्कत हो रही है। कई लेआउट अभी भी NA नहीं हैं। इसलिए इन भूखंडों की गणना, खुले स्थान का ले-आउट और सड़कों के लिए जगह का काम ‘मैसर्स वेव्स टेक इंडिया कंपनी’ द्वारा किया जाएगा।

उल्लेखनीय यह है कि कंपनी के कंपनी लेआउट में जगह/जमीन की गणना की जाएगी। इसलिए नागरिकों को जमीन गणना के लिए ‘सीटी सर्वे’ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी द्वारा कैलकुलेशन के बाद लेआउट का NA किया जाएगा और प्लॉट धारकों को RL देने का रास्ता भी साफ हो जाएगा.
नागरिकों को डिमांड दी जाएगी फिर भरते ही आरएल मिल जाएगा। उक्त विश्वस्त मंडल की बैठक में जिलाधिकारी ने अनाधिकृत लेआउट NA करने का भी आश्वासन दिया. जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद ‘सीटी सर्वे’ कार्यालय के चक्कर लगाने वाली नागरिकों की परेशानी कम होगी। जल्द ही डिमांड भरने के बाद मांग भरने के बाद स्वयंचलित पद्धती से RL जारी करने सम्बन्धी ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement