Published On : Thu, Sep 27th, 2018

स्‍वच्‍छ आहार दिवस के अवसर पर रेलवे कैन्‍टीनों का हुआ निरीक्षण, की गई सफाई

Advertisement

नागपुर: रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार मध्‍य रेल के नागपुर मंडल पर स्‍वच्‍छता ही सेवा – पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्‍टूबर 2018 तक शुरू है. मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन में स्‍वच्‍छ आहार दिवस के अवसर पर नागपुर मंडल के स्‍टेशन एवं परिसर स्थित खानपान स्‍टालों, बेस किचन एवं जनाहार कैन्‍टीनों का सघन निरीक्षण किया गया. साथ ही भोजन की गुणवत्‍ता देखी गई तथा साफसफाई की गई.

मध्‍य रेल नागपुर मंडल के बल्‍लारशाह स्थित बेस किचन का स्‍व्‍च्‍छता, स्‍वास्‍थ्‍यकर एवं गुणवत्‍ता पूर्वक खाद्य सामग्री सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया गया. रसोईया, परोसने वाले एवं किचन में काम करने वाले कर्मचारियों की स्‍च्‍छत्‍ता तथा उन्‍हे आवश्‍यक उपकरण और कपड़ों का भी स्वच्छता संबंधि निरीक्षण किया गया. स्‍वच्‍छ आहार दिवस पर कैटरिंग एवं किचन के अपशिष्‍ट कचरे का सुनियोजित तरीके से निपटारा किया गया.

स्वच्छ भारत पखवाड़ा अभियान के उपलक्ष मे स्वच्छ खानपान दिवस भी मनाया गया. इसके दौरान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, मुंबई, मुख्यालय (यात्री सेवा) मणिजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. उनके द्वारा खानपान स्टालों का भी निरीक्षण किया गया. यह अभियान पूरे नागपुर मण्डल पर चलाया गया.

मण्डल के खानपान के स्टालों पर रखरखाव के विषय मे सुझाव दिए गए. इस दौरान नागपुर स्थानक के सारे स्टॉल, जनआहार, कमसम आदि का निरीक्षण किया गया तथा इसके सफाई का दर्जा उचित पाया गया तथा खाद्य पदार्थ अच्छे पाये गए. इस दिवस को मनाने मे वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक के. के. मिश्र व अन्य अधिकारियों का सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा.