Published On : Wed, Aug 23rd, 2017

अब से नहीं होगा कस्तूरचंद पार्क मैदान में रावण दहन

Advertisement


नागपुर: 
हेरिटेज संवर्धन कमिटी ने कस्तूरचंद पार्क मैदान में रावण दहन करने के लिए मिले आवेदन को ख़ारिज कर दिया है। बुधवार को मनपा मुख्यालय में आयोजित कमिटी की बैठक में रावण दहन की इजाजद माँगने वाले प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया। समिति के सदस्य डॉ तपन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में यह फ़ैसला लिया गया। इसके अलावा मैदान में विविध संगठनो द्वारा प्रदर्शन के आयोजन के लिए आवेदन किया गया था। इन दोनों ही प्रस्तावों को समिति की बैठक में खारिज कर दिया गया है।

ज्ञात हो की कस्तूरचंद मैदान में आयोजित होने वाले समारोहों पर आपत्ति दर्ज कराती जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायलय की नागपुर खंडपीठ ने अहम फैसला सुनाया था। इस फ़ैसले में न्यायालय ने स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस और महाराष्ट्र दिन पर आयोजित किये जाने वाले शासकीय कार्यक्रमों के अलावा अन्य कार्यक्रमों की इजाज़त नहीं देने का आदेश हैरिटेज कमिटी को दिया था। बैठक में कस्तूरचंद पार्क मैदान के पुनरुथान पर भी चर्चा की गयी।