Published On : Wed, Feb 25th, 2015

अकोला : राशन दुकानदारों ने निकाला मोर्चा

Advertisement

 

aandolan 2
अकोला। अपनी विविध समस्याओं को लेकर अकोला जिला सरकारी राशन दुकानदार, केरोसिन लाईसेन्स धारक संगठन की ओर से आज 24 फरवरी को मोर्चा निकालकर अपना रोष व्यक्त किया गया. इस अवसर पर संगठन के प्रतिनिधी मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया. अकोला जिला सरकारी राशन दुकानदार केरोसिन लाईसेन्स धारक संगठन की ओर से अशोक वाटिका से मोर्चा निकाला गया, जो धिंग्रा चौक, गांधी मार्ग, तहसील कार्यालय के सामने से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा.

इस अवसर पर जिलाधिकारी को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि एपीएल कार्डधारकों को गेहूं, चावल देना बंद किया गया है, केरोसिन का कोटा कम किया गया है. 2 रूपए किलो गेहूं, 3 रूपए किलो चावल की योजना के कार्डधारकों की संख्या भी कम की गई है. इसलिए कार्डधारकों से इस मोर्चे में शामिल होने की अपील भी संगठन की ओर से की गई है. संगठन ने मांग की है कि शांताकुमार का ब्यौरा रद्द किया जाए, एपीएल कार्डधारकों को 15 किलो गेहूं, 10 किलो चावल दिए जाए, केरोसिन लाईसेन्स धारकों को 5 किलो गैस का सिलेंडर बिक्री के लिए दिया जाए आदि मांगो को पूरा किया जाए. मोर्चे में संगठन के जिलाध्यक्ष शत्रूघ्न मुंडे, पी.एल. सिरसाट, राजेश मेहरे, विष्णुदत्त शुक्ला, दि.बा. गावंडे, मोहन पाटील, राजेंद्र पोतदार, सैय्यद यासीन उर्फ़ बबुभाई, सै. जफर सै. हसन समेत राशन दुकानदार एवं कार्डधारक बडी संख्या में शामिल हुए.