नागपुर: दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत से नागपुर में मुलाकात की। संघ के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। टाटा बुधवार को दूसरी बार संघ मुख्यालय पहुंचे हैं। इससे पहले वह 28 दिसंबर 2016 को संघ मुख्यालय गए थे। सूत्रों ने कहा कि टाटा मंगलवार को नागपुर पहुंचे थे और संघ प्रमुख भागवत से मुलाकात के बाद बुधवार को वापस लौट गए। संघ के पदाधिकारी ने कहा कि रतन टाटा और भागवत की यह शिष्टाचार भेंट थीं। पिछले साल अगस्त में , टाटा ने संघ के दिवंगत नेता नाना पालकर की जन्मशती के अवसर पर मुंबई में एक कार्यक्रम में भागवत के साथ मंच साझा किया था।
Published On :
Thu, Apr 18th, 2019
By Nagpur Today
रतन टाटा ने नागपुर में संघ मुख्यालय में मोहन भागवत से मुलाकात की
Advertisement