Published On : Thu, Jul 9th, 2020

आंबेडकर के घर हुई तोड़फोड़ के विरोध में राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी ने किया विरोध

नागपुर– डॉ बाबसाहेब आंबेडकर के मुंबई दादर स्थित हेरिटेज बंगले में तोड़फोड़ का, राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी के तरफ से निषेद किया गया. भारत के सविंधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर इनके मुंबई दादर स्तीथ हेरिटेज बंगले में आंबेडकर सग्रहालय है। उसमे बाबासाहेब के किताबे चित्र,राख,ओर बर्तन कलाकृतियोंके बिच रखी हुई है. जो भारत की धरोवर है इस धरोवर को नुकसान पोहचाने ओर भारतीयों के बिच दहशत पोहचानेका य कायराना आतंकी हमला जिस समाज कंटकोने मगलवार ७/७/२०२० को किया है.

उसका सी,सी,टीवी फुटेज देख कर उस पर २४ घंटे के भीतर करवाई करने की मांग का निवेदन राष्ट्रीय जनसुराज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश काकड़े इनके नेतृत्व में नागपुर के जिल्हाधिकारी, पोलिस आयुक्त,द्वरा मा, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, को दिया है. २४ घंटो के भीतर आरोपी को अरेष्ट कर करवाई नहीं की गई, तो नागपुर के संविधान चौक पर धरना आंदोलन किया जायेगा . यह निवेदन में दिया गया है.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

निवेदन देते समय पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रभानजी रामटेके, राष्ट्रीय सदस्य, शंकर बर्मन, अजय शर्मा,जनाब जैनउल्हा, प्रीति डम्भारे,तारेश दुरुगकर, अमिता भिवगड़े,शिव राउत,रोशन शाहू, संजय अम्बाडकर, बनफूल गजघटे,रितेश उइके,अक्षय उइके,उपस्तिथ थे.

Advertisement
Advertisement