Published On : Thu, Jul 1st, 2021

हिंगना में मिला दुर्लभ जाती का कछवा

Advertisement

कछवे का वजन है 22 किलो ग्राम

नागपुर – मगंलवार की रात के समय हिंगणा वनपरिक्षेत्र अधिकारी आशिष निनावे को हिंगणा स्थित सूरज नगर निवासी रत्नाकर दलाल के घर के सामने एक बड़ा कछवा कॉलनी के रास्ते पर चलने की जानकारी का फोन आया। जानकारी मिलते ही आशिष निनावे अपने कर्मचारियो के साथ पहुंच कर कछवे को कब्जे में लिया। कछवे को लेकर वन विभाग के ट्रान्झिट ट्रीटमेंट सेन्टर में लेजाकर वैद्यकीय जांच की गई।

लीथ सोफ्टशेल (Leith’s Softshell) नामक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ होकर इसका वजन 22 किलो 200 ग्राम है। इसकी लंबाई 83 सेंमी और चौड़ाई 51 सेंमी होकर पुरा शरीर का घेरा 165 सेंमी है। बुधवार को ट्रान्झिट के पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ सय्यद बिलाल अली, डॉ मयूर काटे पशु पर्यवेशक सिद्धांत मोरे ने जांच कर कछवा स्वस्थ होने की पुष्टि की। जिसके बाद कछवे को नैसर्गिक सौंदर्य में छोड़ दिया गया।