सावनेर – सावनेर अंतर्गत कल १२ मई की सुबह ९.३० से दोपहर १२.३० बजे तक सावनेर पुलिस द्वारा गांधी चौक व बाजार चौक पर नाकाबंदी कर, सावनेर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर जगह-जगह रैपिड कोविड टेस्ट कैंप लगाया। जिसमें बेवज़ह बाहर घूमने वालों तथा बिना मास्क घूमने वालों के रैपिड टेस्ट किए गया ।
बेवज़ह बाहर घूम रहे कुल १६३ लोगों को रोक कर उनके रैपिड टेस्ट किए गए । उनमें से १ व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जिसे टीम ने टेस्ट लेने के बाद उसे कोविड केअर सेंटर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सावनेर में भेज दिया।
इस कार्यवाही में सावनेर के उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे, पोलीस निरीक्षक मारुती मुळूक सावनेर , श्री संदीप गुजर वैद्यकीय अधिकारी सावनेर व पोलीस अमलदार आदि उपस्थित थे ।
Advertisement

Advertisement
Advertisement