Published On : Sat, May 23rd, 2020

रामनगर में कन्टेनमेंट झोन शुरू रखने को लेकर नागरिकों का विरोध

नागपूर– नागपूर में रामनगर कन्टेनमेंट झोन में नागरिक सड़क पर आने का मामला सामने आया है. परिसर में 14 दिनों में एक भी मरीज नही मिला, बावूजद इसके कन्टेनमेंट झोन शुरू रखने के कारण नागरिकों ने विरोध शुर कर दिया है.

इस विरोध की अगुवाई विधायक विकास ठाकरे ने की . इस दौरान विकास ठाकरे ने विरोध जताते हुए कहा कि 14 दिनों से एक भी मरीज कोरोना का नही मिला है. एक मरीज जो था वो किडनी का मरीज था .

Advertisement

इस भाग में 14 दिनों से नागरिक घर पर थे. इन्हें किसी भी काम से बाहर जाने नही मिला है. 14 दिनों तक लोग अपने घर पर रहे. 22 तारीख को यह समाप्त होनेवाला था. लेकिन नही खुलने की वजह से नागरिकों ने विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान मनपा आयुक्त तुकाराम मुंडे का भी विरोध किया गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement