नागपुर: लेंडी तालाब के पान कांदे की समस्या का निरीक्षण व क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को जानने के लिए शुक्रवार को नगर सेवक रमेश पुणेकर ने शुक्रवार सुबह 9 से 12 के दम्यान लाल दरवाजा, तुंगड़ी मोहल्ला परिसर का दौरा किया. इस दौरन उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से विविध समस्याओं को लेकर चर्चा की. उनके साथ कांग्रेस नेता इरशाद अली, मोतिराम मोहाडिकर, सलाम भाई, सुधाकर बारापात्रे, रवि भमोड़े, किशोर ताकलीकर, मनोज भमोड़े, सुनील भमोड़े, तौफिक भाई, राजेश भनारकर, गौरव भमोड़े, सोहेल शेख, प्रवीण धार्मिक और नागरिक उपस्थित थे.
Published On :
Fri, Mar 16th, 2018
By Nagpur Today