Advertisement
सारखनी (नांदेड)। जि.प. नांदेड के पूर्व निर्माण सभापती राजन्नाजी दोनकलवार के पार्थिव शरीर पर आज सोमवार दोपहर 12 बजे अंत्यसंस्कार किया गया. इस दौरान विधायक प्रदीप नाईक, पूर्व सांसद डी.बी. पाटिल, जि.प. सदस्य बंडू नाईक, अशोक सूर्यवंशी, धरमजिग राठोड, नविन राठोड, किनवट के सहाय्यक वनरक्षक एम. आर.चेके, मांडवी वनपरीक्षेत्र अधिकारी एम.एम.वनपाल कार्ले के साथ सभी पक्ष के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और कर्मचारी, व्यापारी तथा ग्रामवासी हजारों की संख्या में उपस्थित थे. सारखनी का मार्केट दोपहर 1 बजे तक बंद रखकर राजन्नाजी दोनकलवार को श्रद्धांजलि अर्पण की गई.