Published On : Tue, Aug 15th, 2017

स्वतंत्रता दिवस पर जमकर बरसे मेघ

Advertisement


नागपुर:
लगभग एक हफ्ते से रूठे मेघ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जमकर बरसे. सुबह और दोपहर की तेज धुप के कारण वातावरण में काफी उमस भर गई थी. दोपहर होते होते ये मेघ बरसने लगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैकड़ों लोग घर से बाहर घूमने जाते हैं. जिससे बारिश में घूमने के मजे को और दोगुना कर दिया. बारिश के कारण मौसम में भी ठंडक महसूस होने से दिन खुशगंवार बन गया. हालांकि कई लोगों को इस बारिश के दौरान तकलीफ भी हुई जिससे कई लोगों को घूमने के दौरान बारिश से बचते हुए नजर आए.


हालांकि ऐसा अक्सर देखा गया है कि 15 अगस्त को बारिश होती ही है. लेकिन जिस तरह से कुछ दिनों से विदर्भ में बारिश नहीं होने से किसान काफी चिंतित है. इस बारिश से उन किसानों को भी राहत मिलेगी. दोपहर बाद शुरू हुई बारिश रुक रुक कर होती रही. बारिश के कारण नागरिकों को उमस और गर्मी से राहत तो मिली ही है और मौसम भी खुशनुमा हो गया.