Published On : Tue, May 17th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

बारिश ने गिराया तापमान, बदराये मौसम ने दी राहत

नागपुर. 45-46 डिग्री से तपती सिटी को संडे रात हुई बारिश और उसके बाद बदराये मौसम ने बड़ी राहत दी है. संडे की देर रात सिटी के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई. उसके बाद मौसम में थोड़ी ठंडकता आ गई. दूसरे दिन यानि सोमवार को सुबह से ही बदराया मौसम रहा. अमूमन समय सूरजदेव बादलों की ओट में ही रहे जिससे झुलसाती धूप व गर्म हवाओं से राहत मिली. सिटी का अधिकतम तापमान भी 24 घंटों में 5.7 डिग्री कम हो गया. संडे को सिटी का अधिकतम तापमान 45.1 डिसे दर्ज किया गया था.

इसके पहले शनिवार को तो तापमान 45.4 डिसे था. बारिश के बाद सोमवार को सिटी का तापमान कम हुआ और यह 39.4 डिसे दर्ज हुआ जो औसत से 2.5 डिग्री कम रहा. तापमान कम होने शहरवासियों ने राहत की सांस ली. हालांकि न्यूनतम तापमान जरूर 30.2 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 0.3 डिग्री कम रहा.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

19 तक रोज बारिश
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 19 मई तक सिटी सहित जिले के 1-2 स्थानों पर रोज ही 1-2 स्पैल की बारिश हो सकती है. धूप-छांव का मौसम बना रहेगा. वहीं 20 मई को आंशिक बदली छायी रहेगी. 21 और 22 मई को तेज आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की या मध्यम बारिश कुछ इलाकों में होने के आसार हैं. मतलब आगामी सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इस दौरान सिटी का अधिकतम तापमान 41-42 डिसे और न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिसे तक बना रहने की संभावना है.

यवतमाल सबसे गर्म विदर्भभर में सोमवार को यवतमाल सबसे गर्म रहा. वहां का अधिकतम तापमान 45.5 डिसे दर्ज किया गया. वहीं अकोला 44.1, अमरावती 43.6, बुलढाना 40.5, ब्रम्हपुरी 41.3, चंद्रपुर 39.8, गड़चिरोली 41.4, गोंदिया 40.0, वर्धा 43.2 और वाशिम का अधिकतम तापमान 43.5 डिसे दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement