Published On : Fri, May 5th, 2017

बिना टिकट यात्रा करनेवालों से रेलवे ने वसूला रु. ४१ लाख का दंड

Advertisement


नागपुर
 : मध्य रेल नागपुर मंडल के टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. के. मिश्र के नेतृत्व में बिना टिकट,अनियमित टिकट धारक यात्रियों पर शिकंजा कसा है। अप्रैल 2017 में बिना टिकट, अनियमित यात्रा और बिना बुक किए सामान से कुल 32 हजार 156 मामलो में से 1 करोड़ 41 लाख 78 हजार 120 रुपए वसूल किए हैं। पिछले वर्ष अप्रैल 2016 में ऐसे 28 हजार मामले थे।जिनसे 1 करोड़ 41 लाख 71 हजार 393 रुपए वसूल किए गए थे। अप्रैल 2017 में बिना टिकट के 8472 मामलो में 44 लाख 8 हजार 445 रुपए वसूल किए गए थे। ऐसे ही अप्रैल 2016 में 8126 मामलों में इन लोगों से 42 लाख 50 हजार 365 रुपए वसूल किए गए।पिछले वर्ष की तुलना में 4. 25 एवं 3.71 प्रतिशत अधिक है।

अनियमित यात्रा के 20 हजार 34 मामले अप्रैल 2017 में पकड़े गए थे। जो अप्रैल 2016 के 18 हजार 607 मामलों की तुलना में 7. 66 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल 2017 में बिना बुकिंग लगेज के 3 हजार 650 मामलों से 3 लाख 71 हजार 505 रुपए वसूले गए। अप्रैल 2016 के 2,249 मामलों से 2 लाख 70 हजार रुपए के मुकाबले 62. 29 एवं 37. 17 प्रतिशत अधिक है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे सामान्य श्रेणी का टिक्कट लेकर आरक्षित डिब्बे में सफर ना करें।