कोंढाली (नागपुर)। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमरावती जिले के गुंजी गांव से किसान पदयात्रा के लिए नागपुर से अमरावती जाते हुए आज 30 अप्रैल को गुरूवार सुबह 6.30 बजे कोंढाली में पहुंचे. कोंढाली आते ही परिसर के किसान युवक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोंढाली के कुलसुम अम्मा दरगाह के पास भव्य स्वागत किया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. यहा महिलाओं ने राहुल गांधी का कुमकुम तिलक लगाकर और काटोल तालुका कांग्रेस के अध्यक्ष राष्ट्रपाल पाटिल ने राहुल गांधी को शाल और श्रीफल देकर तथा सतीश पाटिल चव्हाण ने पुष्पगुच्छ और हार डालकर स्वागत किया.
राहुल गांधी समेत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण, मुकुल वासनिक, मोहन प्रकाश, सुनील केदार, नाना गावंडे, सुनील गावंडे, अशोक गहसोड, अनीस अहमद, कुंदा राउत उपस्थित थे. वहीं कोंढाली, रिधोरा, कचारी, सावंगा, धोतीवाडा, कामठी, मासोद, धुरखेडा, पांजरा काटे, पुसागोदी, दोडकी, रिंगनाबोडी, शेलापुर समेत अनेक गांव के किसान और कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित थे. कचारी सावंगा के किसान अशोक भेलकर ने राहुल गांधी के सामने सोयाबीन, संतरा इन फसलों को हुए नुकसान की व्यथा रखी. इस दौरान पुलिस का कड़ा बंदोबस्त था.
