Published On : Tue, Feb 7th, 2023
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

‘अग्निवीर RSS का आइडिया, डोभाल ने युवाओं पर थोपा…’ संसद में बोले राहुल गांधी

संसद के बजट सत्र के 6वें दिन लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र कर महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, गरीबी और अडाणी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के अफसरों और पूर्व सैनिकों ने बताया कि अग्निवीर योजना सेना की योजना नहीं है. इसे सेना पर थोपा गया है. इसे अजीत डोभाल ने थोपा. यह RSS का आइडिया है.

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान जनता से बात करने का, उनकी समस्याएं सुनने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अभी आपने अग्निवीर योजना की तारीफ की लेकिन बेरोजगार युवा जो सेना में भर्ती के लिए सुबह चार बजे सड़कों पर दौड़ लगाता है, वो इस बात से सहमत नहीं है. इन लोगों का कहना है कि हमें चार साल के बाद सेना से बाहर निकाल दिया जाएगा.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, ”सेना के रिटायर अफसर कह रहे हैं कि अग्निवीर योजना आर्मी की नहीं है. यह योजना आरएसएस की ओर से आई है. गृह मंत्रालय से आई है. यह सेना पर थोपी गई है. अजीत डोभाल ने थोपी है. समाज में इतनी बेरोजगारी है, अग्निवीर के बाद समाज में हिंसा बढ़ेगी. अजीत डोभाल का नाम लेने पर सत्ता पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई और ये कहा गया कि आप उनका नाम नहीं ले सकते. राहुल गांधी और कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि क्यों नहीं ले सकते. वे सदन में नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा, अभिभाषण में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कोई जिक्र नहीं है. अग्निवीर योजना की भी एक लाइन में चर्चा है.

राहुल गांधी ने कहा, ”मैंने यात्रा की. इस दौरान तमिलनाडु, केरल से हिमाचल तक हर राज्य में एक ही नाम सुनने को मिला. अडानी, अडानी, अडानी.” राहुल गांधी ने कहा कि युवा ये पूछ रहे थे कि अडानी की तरह स्टार्टअप शुरू करना है हमें भी. ये जिस बिजनेस में हाथ डालता है, उसी में सफल हो जाता है. उन्होंने कहा कि अडानी पहले दुनिया के अमीरों में 609 नंबर पर थे, कौन सा जादू हुआ कि नौ साल में नंबर दो पर पहुंच गए. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने मोदी है तो मुमकिन है के नारे भी लगाए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement