नागपुर: क्वेटा कॉलोनी ( Queta Colony )में रविवार देर रात एक युवती के अपहरण की कोशिश ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। आरोप है कि गिट्टीखदान निवासी एक युवक तीन साथियों के साथ युवती के घर में जबरन घुस गया और उसे जबरदस्ती साथ ले जाने की कोशिश की। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि सैकड़ों नागरिक कार्रवाई की मांग को लेकर लकड़गंज थाने पहुंच गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक और पीड़िता पहले दोस्त थे, लेकिन युवक के अनुचित व्यवहार के चलते युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। रविवार रात करीब 9 बजे आरोपी तीन साथियों के साथ एक लाल कार में क्वेटा कॉलोनी पहुंचा। उसके साथी नीचे कार में ही रुके, जबकि मुख्य आरोपी ऊपर जाकर युवती के घर का दरवाज़ा खटखटाया।
दरवाज़ा खोलने पर आरोपी ने युवती के भाई को धक्का देकर अंदर घुसने की कोशिश की और उसकी मां को भी रोकने पर कथित तौर पर धक्का मारा। उसने खुद को पुलिस से जुड़ा बताते हुए डराने का प्रयास किया और युवती को जबरन अपने साथ ले जाने लगा।
युवती की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मदद को दौड़े। स्थिति बिगड़ती देख आरोपी के तीनों साथी मौके से कार लेकर फरार हो गए, लेकिन मुख्य आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना से आक्रोशित होकर करीब 500 से 600 लोग देर रात थाने पर जमा हो गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
स्थानीय विधायक कृष्णा खोपड़े भी थाने पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की। उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।
“हम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर चुके हैं और कड़ी कार्रवाई की जाएगी,” एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया।