नागपुर: खामला के पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल की ओर से श्री उदासी दरबार में तीज (ट्रीजडी ) महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी बहनो ने बढ़चढ़कर बड़े उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया और व्रत भी रखा. यह व्रत महिलाओ द्वारा अपने पति की लम्बी आयु के लिए रखा जाता है. इस कार्यक्रम में सभी छोटी बड़ी बहनों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इसके पश्चात श्री उदासी दरबार में संध्या काल में तीज माता की कथा भी सुनाई गई. यह कार्यक्रम श्री उदासी दरबार सिंधी कॉलोनी खामला में किया गया. इस कार्यक्रम में महिला मंडल के सभी पदाधिकारियो और सदयसो ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
Published On :
Sat, Aug 12th, 2017
By Nagpur Today
पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल द्वारा श्री उदासी दरबार में तीज (ट्रीजडी) महोत्सव का आयोजन
Advertisement