Published On : Mon, Sep 26th, 2016

जिस देश में सेना ही सुरक्षित नही वहां जनता कैसे सुरक्षित होगी : प्रवीण तोगड़िया

Advertisement

praveen-togadiaभाजपा और आरएसएस के कट्टर समर्थक एवं विश्व हिंदू परिषद् के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मोदी सरकार को बड़ा झटका दिया है । प्रवीण टोगाड़िये ने आज मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है । उरी हमले को लेकर विपक्ष के बाद अब मोदी सरकार के साथी भी मोदी की आलोचना कर रहे है ।

प्रवीण तोगड़िया ने आज कहा है कि कि हिंदुस्तान में जब सेना ही सुरक्षित नहीं तो देश की जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है । तोगड़िया ने आगे कहा कि तोगड़िया ने कहा कि पांच आतंकी आते हैं और 18 सैनिकों का कत्ल करते हैं तो बताओ जिस देश की सेना सुरक्षित ना हो उस देश का आम नागरिक कैसे सुरक्षित होगा ।

गौरतलब है कि प्रवीण तोगड़िया आईएमए सम्मान समारोह में शामिल हुए थे । शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे तोगड़िया का ये बयान भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकता है ।

पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे भारत

उरी में हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए तोगड़िया ने कहा कि, भारत सरकार को तत्काल पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। उरी हमला पाकिस्तान का भारत से युद्ध है। भारत को तत्काल भारत में से बहने वाली सिंधु, झेलम और चिनाब तीनों नदियों का जल पाकिस्तान जाने से रोक देना चाहिए।