Advertisement
नागपूर- भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र में होनेवाले द्विवार्षिक विधानपरिषद चुनाव के लिए नागपूर के पूर्व महापौर प्रवीण दटके, गोपिचंद पडलकर, अजित गोपछडे, और रणजीतसिंह मोहिते पाटिल के नामों पर सहमति दी है. विधानसभा में इनको सदस्य बनाया जा सकता है.
पिछली बार के विधानसभा चुनाव में दटके को टिकट नही दिया गया था.जिसके कारण उनके कार्यकर्ताओ में काफी नाराजगी देखने को मिली थी. तो वही गोपीचंद भी अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़े थे. जिसमें उनकी करारी और बहोत बड़ी हार हुई थी.