Published On : Fri, May 8th, 2020

पूर्व महापौर प्रवीण दटके विधानपरिषद में भाजपा के उमेदवार

MLC Polls | नागपूरचे माजी महापौर प्रवीण दटके

नागपूर- भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र में होनेवाले द्विवार्षिक विधानपरिषद चुनाव के लिए नागपूर के पूर्व महापौर प्रवीण दटके, गोपिचंद पडलकर, अजित गोपछडे, और रणजीतसिंह मोहिते पाटिल के नामों पर सहमति दी है. विधानसभा में इनको सदस्य बनाया जा सकता है.

पिछली बार के विधानसभा चुनाव में दटके को टिकट नही दिया गया था.जिसके कारण उनके कार्यकर्ताओ में काफी नाराजगी देखने को मिली थी. तो वही गोपीचंद भी अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़े थे. जिसमें उनकी करारी और बहोत बड़ी हार हुई थी.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement