Published On : Fri, Jul 26th, 2019

प्रतापगढ़ की घटना प्राकृतिक आपदा, मूर्ति जीर्णोद्धार व सौन्दर्यकरण हेतु 20 लाख मंजूर- पालकमंत्री डॉ. फुके

Advertisement

पालकमंत्री ने घटना की जानकारी मिलते ही लिया अहम फैसला….

गोंदिया। जिले के मोरगाँव अर्जुनी तालुका अंतर्गत धार्मिक पर्यटन स्थल प्रतापगढ़ पहाड़ी में 25 जुलाई को हुई जोरदार बारिश के चलते वहा स्थित भगवान शंकर की विशालकाय मूर्ति जो प्लास्टर ऑफ पेरिस व फाइबर से निर्मित मूर्ति होने पर आकाशीय बिजली के गिरने से मूर्ति जलकर क्षतिग्रस्त हो गई । ये आधिकारिक जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पालकमंत्री ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए इसे प्राकृतिक आपदा बताया है।

पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने धार्मिक आस्था के प्रतीक प्रतापगढ़ के इस मामले पर त्वरित कदम उठाते हुए मूर्ति के जीर्णोद्धार और आस पास के सौंदर्यीकरण हेतु जिला नियोजन समिति के माध्यम से 20 लाख रुपये की निधि मंजूर कर दी है। पालकमंत्री द्वारा इस प्रकार की घटना पर तत्काल फैसला लेकर अहम भूमिका अदा की।