Advertisement
दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी पर ठाणे पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। पुलिस ने बताया कि इकबाल कासकर को एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में उसकी बहन हसीना पारकर के घर से गिरफ्तार किया गया था।
कासकर के अलावा पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और 3 लोगों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में कई बड़े बिल्डर्स और राजनेताओं का नाम सामने आया है। पुलिस का कहना है कि इस वसूली रैकेट को दाऊद गैंग चला रहा था। दाऊद के नाम पर लोगों से वसूली की जाती थी।
पुलिस ने बताया कि कासकर को उसकी बहन हसीना पारकर के घर से गिरफ्तार किया गया।