नागपुर. क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने गोपनीय जानकारी के आधार पर हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारा. पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में नमिता रोशनकुमार शाह, रोशनकुमार अरुणकुमार शाह और नीता विजय खोत का समावेश है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि बजरंगनगर गली नंबर 1 में कुछ लोग किराये का मकान लेकर देह व्यवसाय का अड्डा चला रहे हैं. खबर के आधार पर पुलिस ने पंटर ग्राहक तैयार कर आरोपियों के पास भेजा. सौदा तय करते ही पंटर ने पुलिस को इशारा दे दिया. तुरंत टीम ने घर में छापा मारा. 2 पीड़ित युवतियां पुलिस को मिलीं. उन्हें ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर देह व्यवसाय में लगाया गया था.
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हुड़केश्वर थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. डीसीपी चिन्मय पंडित और एसीपी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर ललिता तोड़ासे, एपीआई संतोष जाधव, हेड कांस्टेबल अनिल अंबाड़े, कांस्टेबल भूषण झाड़े, संदीप चंगोले, राशिद शेख, चेतन गेडाम, लक्ष्मण चौरे, मनीष रामटेके, रीना जाउरकर और प्रतिमा मेश्राम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.