Published On : Fri, Apr 7th, 2017

पीएम नागपुर दौरा : जिलाधिकारी कुर्वे और एसपीजी के एडीजी ने किया संयुक्त दौरा

Advertisement


नागपुर:
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को नागपुर दौरे पर आ रहे हैं। भले ही उनका अधिकृत दौरा प्रशासन के बाद अब तक ना आया हो लेकिन सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरे की तैयारियों को लेकर विशेष पुलिस गार्ड (एसपीजी) के एडीजी डी.एस.मान ने दीक्षाभूमि, कोराडी थर्मल पावर स्टेशन के साथ क्रीडासंकुल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने भी दौरे को लेकर अधिकारियों की बैठत लेकर आवश्यक आदेश दिए।

प्रधान मंत्री मोदी विमानतल पर पहुंचने के बाद दीक्षाभूमि को भेंट देंगे। इसके बाद कोराडी थर्मल पावर स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। फिर अंत में मानकापुर स्थित विभागीय क्रीडा संकुल में नीति आयोग की ओर से आयोजित 100वें डिजिधन सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इन तीनों स्थलों का जिलाधिकारी और एडीजी ने दौरा किया। दौरे से जुड़ी विविध विभागं के प्रमुखों की जवाबदारियों की जानकारी लेकर मंदलवार तक पेश करने के आदेश जिलाधिकारी कुर्वे ने दिए। खास बात यह रहेगी कि उनके अधिकारिक दौरे में संघ मुख्यालय की भेंट का समावेश नहीं है। दूसरी बार वे नागपुर आ रहे हैं फिर भी फिर भी उनके संघ ना जाने के राजनीतिक जगत में कई कयास लगाए जा रहे हैं।