Published On : Sat, Jul 2nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

प्लास्टिक मुक्त नागपुर का हुआ शुभारंभ

Advertisement

नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार और अमरस्वरूप फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को इतवारी भाजीमंडी स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथस्वामी श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपगच्छ संघ में शुभारंभ हुआ. नागपुर महानगरपालिका के आयुक्त राधाकृष्णन बी, राज्य महिला आयोग की सदस्या आभा पांडे, अमरस्वरूप फाउंडेशन के विश्वस्त मनीष मेहता, भूपेंद्रभाई शाह, पुलक मंच परिवार के अध्यक्ष शरद मचाले प्रमुखता से उपस्थित थे.

इस अवसरपर मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी ने कहा शहर के प्रत्येक नागरिक ने संकल्प करना चाहिए सिंगल युज की प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करना चाहिए. सिंगल युज प्लास्टिक पर्यावरण को घातक हैं. पुलक मंच परिवार और अमरस्वरूप फाउंडेशन की कार्यों की जानकारी प्राप्त हुई तो मुझे खुशी हुई. आज के शुभारंभ के अवसरपर हम सबसे पहले इतवारी को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लेना चाहिए. प्लास्टिक मुक्त करने के लिए आगे आना चाहिए एनडीएस की टीम आपके साथ रहेगी. आभा पांडे, मनीष मेहता ने विचार व्यक्त किए.

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इतवारी भाजीमंडी में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, आभा पांडे, मनीष मेहता, शरद मचाले आदि सब्जीवालों से प्लास्टिक थैलियां लेकर कपड़े की नई थैलियां निशुल्क वितरित की. पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने बताया हम कपड़े की थैलियां सब्जी बाजार में निशुल्क वितरित करेंगे. कार्यक्रम का संचालन और प्रास्ताविक मनोज बंड ने किया. आभार प्रदर्शन शाखा अध्यक्ष शरद मचाले ने किया. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, आभा पांडे, मनीष मेहता का शाल, पुष्पगुच्छ, धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला, किताब देकर सत्कार किया गया. बिपिनभाई शाह का सम्मान किया गया.

समारोह में पंकज बोहरा, महावीर कोटेचा, नरेश मचाले, रमेश उदेपुरकर, सुरेश महात्मे, कमल बज, डॉ. रवींद्र भुसारी, संजय नखाते, अनिल गवारे, निर्मल शाह, अनिल मालोकार, नरेंद्र सतीजा, श्रीधरराव आड़े, मनीष पिंजरकर, आलोक गहाणकरी, बाहुबली पलसापुरे, योगेंद्र शाह, रघुवीर मेश्राम आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement