Published On : Wed, Jul 4th, 2018

पि. आय.ई टी के विद्यार्थी चमके

Advertisement

नागपुर: लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित प्रियदर्शिनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रथम वर्षीय विद्यार्थियों का राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ का बी.ई और बी.टेक का परिणाम घोषित हुआ जिसमे पि. आय.ई टी के विद्यार्थी चमके इस अवसर पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. विवेक नानोटी उप -प्राचार्य डॉ जी. ऍम. आसुटकर डॉ एस.बी देशपांडे, डॉ सुमिता राव, डॉ राकेश हिमते,डॉ. मैथिलि बारहाथे, प्रो मयूरी चांडक आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए डॉ विवेक ननोटि ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और नई उचाई हासिल करने के लिए बधाई दी. विभाग प्रमुख डॉ. मैथिलि बारहाथे ने आयोजक का अभिनंदन किया इसमें महाविद्यालय का रिजल्ट ७१.७०% रहा और साक्षी माटे १० पॉइंटर एसजीपीए लाये विद्यापीठ मी ६ व स्थान प्राप्त किया और महाविद्यालय में सर्वप्रथम रही.

६० से ज्यादा विद्यार्थियों ने ९ से ज्यादा एसजीपीए हासिल किया है जिसमे कोमल पीप्रीया , श्रुष्टि येमले ,सहर्ष आर्या , निष्कर्ष खोत, समीक्षा डोईफोडे, अनिकेत वाडीकर, जानवी बनकर ,वैदही, दीपक, कार्तिक, राकेश, गुरज्योत, अनुष्का, वैष्णवी महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्रपात किया है.

इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. सतीश चतुर्वेदी सचिव आभा चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ विवेक नानोटी उप-प्रचार्य डॉ जी. ऍम आसुटकर इन्होने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और क्लास टीचर प्रो सुद्धा रामनाथ प्रो पजारे, प्रो प्रदीप,डॉ. दीपाली मारघडे ,प्रो सारिका यांचे अभिनंदन केले . या कार्यक्रम चे सफल आयोजन डॉ. आदिति पांडे, डॉ. भूमिका अग्रवाल, प्रो सुवर्णा प्रो. नितीन इन्होने किया