नागपुर: नागपूर मेट्रो रेल्वे कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ब्रिजेश दीक्षित को सोमवार को मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से पीएच.डी.की डीग्री प्रदान की गई। उन्होंने “अर्थशास्त्र ” विषय में अर्थशास्त्रीय क्षेत्र में शोध प्रबंध पेश किया था। एशियामें मशहूर प्राध्यापक (यातायात अर्थशास्त्री) श्रीरामन उनके मार्गदर्शक रहे। खुद ब्रिजेश दिक्षित इंजिनीयर होने के साथ अर्थशास्त्र क्षेत्र में उन्हें महारथ हासिल है। दीक्षित मौलाना आजाद नेशनल इन्स्टिटूट ऑफ टेक्नालजी से १९८० में सिव्हील इंजिनीयरींग की है। साथ ही १९८४ में पुणे के इंडियनरेल्वे इन्स्टिटूट ऑफ इंजिनीयरींग, १९९५ में युएनडीपीकोर्स ऑन हाय ट्रैक टेक्नालजी, स्विडन व २०१५ वर्ल्ड बँक कोर्स फॉर लीडर इंन अर्बन ट्रास्पोर्ट, युएई दुबई २०१५ जैसे विषयों में भी उन्हें महारथ हासिल है।
Advertisement

Advertisement
Advertisement