नागपुर– कोरोना महामारी में और खासकर चुनावों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढोत्तरी हो रही है. जिसके कारण कोरोना और महामारी से त्रस्त आम आदमी रोजाना बढ़ रही है महँगाई से भी परेशान हो गया है. नागपुर में 11 मई को पेट्रोल के दाम 98 रुपए प्रति लीटर हो चुके है तो वही डीजल 88.03 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. जिसके कारण जनता अब कहने लगीं है कि क्या यही अच्छे दिन है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल में 3 से 4 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती हैं.
पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बीते एक हफ्ते से लगातार बढ़ोतरी दर्ज होते दिख रही है. वहीं आज पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है.
दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों के जारी किए गए नए रेट के मुताबिक आज पेट्रोल की कीमतों में 27 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई है तो वहीं डीजल की कीमत में 30 पैसे की वृद्धी देखी जा रही है. कल की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे बढ़े थे साथ ही डीजल की कीमत में 33 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी.
जिन शहरो में 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचे दाम
अनूपपुर में पेट्रोल के दाम 102.40 रुपये प्रति लीटर हुए तो वहीं डीजल की कीमत 93.06 रुपये प्रति लीटर हुई.
श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 102.70 रुपये प्रति लीटर हुए वहीं डीजल 95.06 रुपये प्रति लीटर हुआ.
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता की माने को मांग बढ़ने के कारण कच्चा तेल महंगा होना शुरु हो गया है. वहीं उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही दिनों में ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकता है. जिसका मतलब पेट्रोल 3 से 4 रुपये महंगा हो सकता है.
बता दें, दामों में बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.80 रुपये हो गई है वहीं डीजल 82.36 प्रति लीटर हो गया है.
मुंबई में पेट्रोल के दाम 98.12 प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 89.48 प्रति लीटर पर जा पहुंचा है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 93.62 प्रति लीटर पर जा पहुंची है. वहीं डीजल 87.25 प्रति लीटर पर बिक रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 91.92 हो गए है तो वहीं डीजल 85.20 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है.