Published On : Fri, Sep 30th, 2022
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेगा ‘ गोंदिया का पार्थ मोदी’

Advertisement

खेल कैरियर दौरान कदम दर कदम आगे बढ़ाते हुए बड़ा मुकाम किया हासिल

गोंदिया: गोंदिया शहर के निवासी पार्थ पुरुषोत्तम मोदी यह बेंगलुरु में खेले जाने वाली इंफोसिस फाउंडेशन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की ओर से हिस्सा लेंगे।

यह प्रतियोगिता 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक बेंगलुरु के प्रकाश पदुकोण बैडमिंटन अकैडमी स्टेडियम में आयोजित की गई है जिसमें करीब 11 देशों की टीमें मेजबानी करेंगी जिनमें जापान, श्रीलंका ,बांग्लादेश , इंडोनेशिया , नेपाल सहित अनेक देश के खिलाड़ियों का समावेश है ।

इस टूर्नामेंट के लिए गोंदिया के पार्थ मोदी का चयन किया गया है । 23 वर्षीय पार्थ मोदी यह अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खेलने वाले गोंदिया के पहले खिलाड़ी बनेंगे लिहाज़ा गोंदिया जिला वासियों में खुशी की लहर है।

पार्थ मोदी अब तक बेंगलुरु, हैदराबाद , चेन्नई , पुणे , गुवाहाटी सहित अनेक बड़े शहरों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

पार्थ मोदी को राष्ट्रीय स्तर पर 66 वें वरीयता रैंकिंग खिलाड़ी होने का तमगा भी प्राप्त हो चुका है।
पार्थ ने छोटी उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू किया था शिक्षा के साथ बैडमिंटन में रुचि दिखाई तो परिवार वालों ने हौसला भी बढ़ाया।

उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत से अब तक कई बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागीता अर्जित कर कई पदक जीते हैं।

खेल कैरियर के दौरान कदम- दर- कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने दर्जनों बड़े ओपन चैंपियनशिप में हिस्सेदारी की है अब वे 11 से 16 अक्टूबर तक होने वाली इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने उत्कृष्ट खेल का ज़ोहर दिखाएंगे जिसके लिए शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी है।

रवि आर्य