
बलूचिस्तान:पाकिस्तान और चीन की दोस्ती का प्रतीक माने जाने वाले ‘वन बेल्ट वन रोड’ पर बलूचिस्तान के अलगाववादियों की नजर है। पाकिस्तान और चीन की इस योजना के बीच पुल का काम करने वाले ग्वादर पोर्ट पर शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 मजदूर जख्मी हो गए। खबरों के मुताबिक, जिस वक्त मजदूर खाना खा रहे थे तब ही आतंकी मोटरसाइकिल पर बैठकर आए और ग्रेनेड फेंककर भाग निकले।
फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि यह हमला बलूचिस्तान के अलगाववादियों ने करवाया है जो मानते हैं कि चीन के साथ लाई जा रही योजना से उनके प्रांत के संसाधनों का दोहन हो रहा है।
सुरक्षा बल के अधिकारी के मुताबिक, आतंकी चीनी इकनॉमिक कारिडोर के काम को रोकना चाहते हैं जिसके लिए वक्त-वक्त पर आतंकी हमले किए जाते हैं। अधिकारी ने बताया कि 2014 से अबतक 50 मजदूर जान गंवा चुके हैं।