Published On : Fri, Oct 10th, 2014

हिंगणा में राष्ट्रवादी की जनसंपर्क पदयात्रा


सर्वांगिक विकास करेंगे – रमेशचंद्र बंग

Ramesh Bang
हिंगणा (नागपुर)।
हिंगणा विस निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार रमेशचंद्र बंग ने हिंगणा परिसर में जनसंपर्क प्रचार दौरा किया. इस दौरान हिंगणा परिसर की प्रलंबीत समस्याओं को सुलझाकर सर्वांगिक विकास करने का रमेश बंग ने नागरिकों को आश्वासन दिया.

इस दौरे में कार्यकर्ताओं में ‘वारे घडी आगयी घडी’ ‘मतदारों में भरी उमंग, अब की बार रमेश बंग’ ऐसे नारे लगाये. बंग को पिछले पंचवार्षिक में कुछ ही मतों से पराजय का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए शासन से विविध निधि प्राप्त कर विकास करने का प्रयत्न किया. एक बार मुझ पर विश्वास रखों, आपके विश्वास पर खरा उतरकर क्षेत्र का नाम प्रगतिपथ पर लेकर जाएंगे ऐसा विचार बंग ने व्यक्त किया.

Advertisement

Ramesh Bang 1 (2)
इस दौरान पदयात्रा में उज्वला बोढारे, नरेंद्र चतुर, ज्ञानेश्वर भोस्कर, रमेश भाकरे, ललित चौधरी, सुरेश शेंडे, मनोज भाकरे, दिनकर दांडेकर, युवराज पुंड, सुरेश उरकुडे, भावना पुंड, छाया भोस्कर, सारिका कोल्हे, रूपाली निवल, हनुमंत निवल, प्रफुल्ल चामाते, राजेंद्र लोणारे आदि कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement