Published On : Wed, Nov 22nd, 2017

पद्मावती विवाद में कूदे महाराष्ट्र के मंत्री, कहा- आपत्तिजनक सीन हटाएं भंसाली

Padmavati, Deepika Padukone
मुंबई: पद्मावती को लेकर देशभर में चल रहे विवाद में अब महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने मांग की है कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाए जाएं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर पूरी फिल्म इतिहास के मुताबिक नहीं है तो इसे बैन कर देना चाहिए।

धूले से बीजेपी के राजपूत नेता रावल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को भी पत्र लिखा है और कहा है कि इस फिल्म में इतिहास का अनादर दिखाया गया है। उन्होंने कहा, ‘केवल कुछ करोड़ रुपये कमाने के लिए एक निर्देशक राजपूतों के 700 साल पुराने इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। सिनेमा की स्वतंत्रता के नाम पर हम किसी को भी इतिहास का गलत चित्रण नहीं करने देंगे।’

उन्होंने अपने पत्र में सेंसर बोर्ड की भी आलोचना की और कहा कि वह मूकदर्शक बना हुआ है। रावल ने चेताया कि यदि फिल्म को बिना बदलाव के प्रदर्शित किया गया तो यह सांस्कृतिक ताने-बाने पर हमला माना जाएगा। इससे कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है।

Gold Rate
28 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,46,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement