Published On : Mon, Jan 27th, 2020

हमारा सविधान व् तिरंगा ध्वज हमारी आज़ादी व् लोकतंत्र का प्रतिक: डॉ. चतुर्वेदी

Advertisement

७१ वे गणतंत्र दिवस पर हुवा एयर शो

नागपुर : लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा ७१ वा गणतंत्र दिवस प्रियदर्शिनी कैम्पस यंहा आयोजित किया गया जिसमे संस्था के अध्यक्ष डॉ. सतीश चतुर्वेदी सचिव श्रीमती आभा चतुर्वेदी प्रमुखता से उपस्तिथ थे।

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सर्वप्रथम ध्वजवंदन कर मानवंदना दी गयी व् समारोह को सम्बोधित करते हुवे डॉ. सतीश चतुर्वेदी इन्होने कहा की हमारा सविधान व् तिरंगा ध्वज हमारी आज़ादी व् लोकतंत्र का प्रतिक है, व् दुनिया का सबसे मजबूत सविधान की वजह से ही ७० बरसो में हमारा लोकतंत्र मजबूती से खड़ा है पूरी दुनिया के विभिन्न देशो के सविधानो से बेहतरीन चीजे लेकर दुनिये के सबसे बड़े सविधान का निर्माण हमने किया है।

इस अवसर पर फिजिकल एजुकेशन के छात्रों ने मानवंदना दी। महाविद्यालय के विद्यापीठ में चयनित विद्यार्थियों का इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा सत्कार किया गया।

एयर शो आयोजित किया गया
प्रियदर्शिनी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के एयरोनॉटिकल विभाग के विद्यार्थियों डरा बनाये गए मॉडल विमानों का इस अवसर पर एयर शो व् प्रदर्शनी आयोजित की गयी मॉडल विमानोंने आकाश में विभिन्न करतब दिखाकर उपस्तिथो को रोमांचित कर दिया। मैदान में मॉडल विमानोंजब तिरंगा लेकर उड़ा तो छटा देखने लायक थी।

इस अवसर पर डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. महेंद्र प्रताप सींग, डॉ. विजय दातारकर, डॉ, सदानन्द देशपांडे, डॉ. ढोबले, प्रदीप पडगीलवार,कार्तिक उत्तरवार मनोज अम्बाडकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी उपस्तिथ थे।

Advertisement
Advertisement