Published On : Sat, Sep 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

दो दिवसीय संकुल स्तरीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

पारशिवनी – जवाहर नवोदय विद्यालय नवेगांव खैरी . पारशिवनी नागपुर में दो दिवसीय संकुल स्तरीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन दिनांक 08.09.2022 से 09.09.2022 तक किया गया.

इस प्रतियोगिता का उदघाटन गुरुवार दिंनाक 08.09.2022 को मुख्य अतिथी श्री भगवानजी गद्रे ,( सरपंच , चारगांव) के द्वारा विद्यालय की प्राचार्य डॉ . ज़रीना कुरेशी मँडम कि अध्यक्षता में दिप प्रजवलन कर किया और सभी प्रतियोगी , अधिकारी गण , जवाहर नवोदय विद्यालय के नागपुर , चंद्रपुर , वर्धा , गोंदिया , यवतमाल , जिले की विद्यालयो के कुल 146 प्रतियोगी और प्रशिक्षको अनुरक्षको कि उपस्थिती मे शुभारभ हुआ

Gold Rate
08 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,01,800 /-
Gold 22 KT ₹ 94,700/-
Silver/Kg ₹ 1,15,800/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

खेल , व्यक्तित्व और अनुशासन इसका उद्देश है .प्रतियोगिता तीन विभागो आयुवर्ग मे 14 वर्ष , 16 वर्ष और 19 वर्ष के छात्रो क अंतर्गत खेली गई 1 09.09.2022 को पुणे क्षेत्रीय स्तर कि हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों का चयन महाराष्ट्र हैंडबॉल असोसिएशन के अधिकारी यो द्वारा किया गया .

प्रतियोगिता के दुसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथी श्री . राहुल सोनवाने , पुलिस निरीक्षक , पारशिवानी की प्रमूख उपास्थिती और विद्यालय की प्राचार्य , डॉ . ज़रीना कुरेशी कि अध्यक्षता तथा सभी स्पर्ध क प्रतियोगी , अधिकारी गण तथा अनुरक्षको कि उपास्थिती में संपन्न हुआ पोलिस निरिक्षक श्री राहुल सोनवाने सर ने अपने उत्साहवर्धक भाषण में प्रतिभागियों को खेल को अपने सर्वागीण विकास के लिए अत्यावश्यक बताया .प्रतियोगिता के यशस्वी आयोजन के लिए प्राचार्य , डॉ . ज़रीना कुरेशी का कुशल मार्गदर्शन और सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियो का परिश्रम बहुत सराहनीय .

Advertisement
Advertisement