Advertisement

Representational Pic
नागपुर: शुक्रवार को वन विभाग के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में एक लंगूर का ऑपरेशन किया गया। लंगूर की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पिछले पैर की हड्डी टूटने के कारण उसका ऑपरेशन करना जरूरी था। ऑपरेशन के लिए वेटरीनरी डॉक्टरों की टीम ने साढ़े तीन घंटे तक लगातार ऑपरेशन कर लंगूर को नया जीवन दान दिया।
मानद वन्यजीव रक्षक कुंदन हाते ने बताया कि वन विभाग को यह लंगूर हिंगना रोड पर घायल अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही वन विभाग का दस्ता २६ जनवरी को बचाव कार्य के लिए दुर्घटना स्थल पहुंच गया। इसके बाद उसे ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर इलाज के लिए लाया गया। ऑपरेशन डॉ. उपाधे, डॉ. भोजने, डॉ. धूत, डॉ. धकाते व डॉ. दक्षिणकर ने किया। साथ में उप वंसरक्षक जी. माल्लिकार्जुन, वन विभाग के वन्यजीव चिकित्सक व डॉ. कडू प्रमुखता से उपस्थित थे।
Advertisement