Published On : Thu, Jan 22nd, 2015

कोराडी कॉन्ट्रेक्टर असो. कार्यालय का उद्घाटन

Advertisement

Koradi Association
कोराडी।
कोराडी कॉन्ट्रेक्टर असोसीएशन के नये कार्यालय का उद्घाटन कोराडी 3 x 660 मे. वैट नए विस्तारित प्रकल्प के मुख्य अभियंता पंकज सपाटे और पुरानी कोराडी औष्णिक बिजली केंद्र के मुख्य अभियंता सीताराम जाधव के हांथो किया गया.

इस दौरान असोसीएशन के नवयुक्त अध्यक्ष जयेंद्र बर्डे, सचिव विट्ठल निमोने, उपाध्यक्ष रत्नदीप रंगारी, असो. के सलाहगार रामबाबु तोड़वाल, कार्याध्यक्ष भीम सिरिया, सहसचिव रवि तिखे, कोशाध्यक्ष ज्ञानोबा सोनवाने उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रस्ताविक सचिव विट्ठल निमोने ने किया. सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्य अभियंता पंकज सपाटे ने कहां कि, महानिर्मिती कंपनी की उन्नती के लिए और उत्पादन बढ़ाने के लिए स्थानिय लेबर और कॉन्ट्रेक्टर महत्व की भुमिका निभाते है.

कोराडी क्षेत्र का विकास चंद्रशेखर बावनकुले ने किया है. कॉन्ट्रेक्टर उनके कार्यशैली पर अमल करे तो महानिर्मिती ऊर्जा उत्पादन जरूर बढ़ेंगा. वहीं पुराने प्रकल्प के मुख्य अभियंता सीताराम जाधव ने कहां कि कॉन्ट्रेक्टर और महाजेनको के अधिकारी सभी आपसी मतभेद भुलाकर कोर्ट केस न करते हुए योग्य समन्वय से काम करे. एचओडी के आदेश के अनुसार टेंडर प्रक्रिया बनाई जाती है और संपुर्ण पॉलिसी बनती है इसका ध्यान कॉन्ट्रेक्टर रखे. रामबाबु तोड़वाल ने कहां उक्त दोनों अौषणिक केंद्र में स्थानिकों को रोजगार मिले और सभी कॉन्ट्रेक्टरो को काम मिले.

इस कार्यक्रम में देवेंद्र बुलाखे, संजय कडु, स्वप्निल सव्वालखे, एम.एफ. जैन, सैफुद्दीन मुल्ला, सलीम शेख, सुधीर पट्टेम्वार, मनोज सावजी, प्रशांत खोरगडे, राजु तांदले, डीएच फुलझेले, संतोष गुप्ता, रवि गभने, परमजीत सिंह परमार, जयेंद्र धनुले आदि उपस्थित थे.