Published On : Mon, Jul 8th, 2019

पोस्टर लगाकर सरकार को बम धमाका करने की धमकी

Advertisement

ओपन कैटगरी के गरीब विद्यार्थियों को नौकरी देने की चेतावनी

नागपुर: नागपुर शहर के बस स्टॉप पर विवादित पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में भारत सरकार और कंपनियों को धमकी दी गई है. ओपन कैटेगरी के विद्यार्थियों को नौकरी देने के लिए कहा गया है. इस पोस्टर में ओपन कैटेगरी के विद्यार्थियों को नौकरियां नहीं देने पर इसके परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है.

कहा गया है कि यमराज की ऊँगली बॉम्ब के रिमोट पर है. इसमें यह भी कहा गया है कि धमकी को अगर गंभीरता से नहीं लिया गया तो तुम्हे और तुम्हारे परिवारों को भगवान् के पास भेजेंगे. यह धमकी भरा पोस्टर कुछ लोगों को दिखाई दिया. जिसके बाद यह मामला सामने आया है.

नागपुर यूनिवर्सिटी के अमरावती मार्ग स्थित बस स्टॉप पर यह पोस्टर लगाए गए हैं. इसके साथ ही हमारे पास शूटर और हमलावर मौजूद है ऐसा भी कहा गया है. इस धमकी को तीन पन्नों में दिया गया है. नागपुर यूनिवर्सिटी के सामने इसको चिपकाने के कारण इसके पीछे किसी विद्यार्थी संगठन के होने के क़यास लगाए जा रहे हैं. सुबह साढ़े दस बजे के करीब पुलिस की ओर से इस धमकी भरे पोस्टर को निकाला गया.