Published On : Tue, Jan 21st, 2020

‘एक शाम हनुमान जी के नाम’ भजन संध्या संपन्न

Advertisement

भक्तों ने रक्तदान कर निभाया कर्तव्य

नागपुर: श्री रामदरबार मित्र मंडल के तत्वावधान में ‘एक शाम हनुमान जी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, भंडारा रोड, वर्धमान नगर में किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया.

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम का आरंभ यजमान सोनालाल भूतड़ा परिवार द्वारा हनुमान जी का अभिषेक कर किया गया. पश्चात मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन स्व. सीताराम करवा की स्मृति में डाॅ.हेडगेवार ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया. लगभग सौ से भी अधिक यूनिट रक्त जमा किया गया. शाम को सुंदरकांड व भजन संध्या की शुरुआत की गई।

पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया. जिसका लाभ असंख्य श्रद्धालुओं ने लिया. कार्यक्रम समिति के संयोजक जगदीश तोतला ने सभी सहयोगियों, यजमान परिवार, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट का आभार माना।

सफलतार्थ हरीश राठी, जगदीश तोतला, दिनेश गोयल, अशोक बियानी, अमर दम्माणी, जयेश चांडक, ओमप्रकाश सोनी, सोनालाल भूतड़ा, रूपेश खिलवानी, भरत करवा, सुमित भैया, पैलेश जोशी, मितेन मोहता, आशीष तापड़िया, शुभम् मनियार, श्याम तापड़िया, रजत झंवर, संदीप विजयवर्गीय, मितेन मोहता, पवन धुत, पवन सारडा, विक्रम अग्रवाल, आनंद गुप्ता, नवीन अग्रवाल, अनीश चांडक, कमल हिरानी, शंकर थड़ानी, संजय अग्रवाल, गोविंद असावा, रमेश मुलतानी, संदीप बंग सहित श्री रामदरबार मित्र मंडल के सदस्यों ने अथक प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement