Published On : Wed, Aug 28th, 2019

भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह के बयान का अंनिस के महासचिव प्रो. हरीश देशमुख ने जताया विरोध

Advertisement

नागपुर- भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री की मौत पर कहा था की विपक्ष की ओर से मारक शक्ति का प्रयोग और मंत्र के कारण मंत्रीयो की मौत हो रही है. इस बयान को लेकर अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के महासचिव प्रो. हरीश देशमुख ने नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने कहा है की सांसद साध्वी का यह बयान यह अंधश्रद्धा को पोषण देने जैसा है. देशमुख ने कहा है की भारत देश चाँद पर चंद्रयान भेजकर वैज्ञानिक प्रगति का दुनिया में प्रचार और प्रसार कर रहा है और साध्वी प्रज्ञा अवैज्ञानिक बयान देकर इस प्रगति को बाधित कर रही है. देशमुख का कहना है की मंत्र , तंत्र, जादूटोना का अस्तित्व दुनिया में नहीं है. अगर इसके तहत कोई भी महाराष्ट्र में किसी का शोषण करता है तो वह दोषी होता है.

उन्होंने कहा की साध्वी प्रज्ञा मंत्र का ब्यान सिद्ध करे. देशमुख ने कहा की मंत्रो द्वारा भूंजा हुआ पापड़ तोड़नेवाले दावेदार को लाए और उसे 25 लाख रुपए का पुरस्कार देने की बात भी देशमुख ने कही. दरअसल भोपाल में दिवगंत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा प्रमुखता से मौजूद थी. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था की कांग्रेस पार्टी ने अघोरी विद्या, तंत्र मंत्रो से भाजपा के दोनों नेताओ को मारा है. इस बयान के कारण कांग्रेस समेत उनका कई लोगों की ओर से विरोध किया जा रहा है.