नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी के रविनगर चौक स्थित बॉयज हॉस्टल के पुराने विद्यार्थीयो को हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद अब लगभग हॉस्टल के कमरों से विद्यार्थी जा चुके है और दूसरे फ्रेश पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश करनेवाले विद्यार्थी आ गए है. नागपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया था जो फ्रेश विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेते है उन्हें ही एडमिशन दिया जाएगा और जो दूसरी बार पोस्ट ग्रेजुएशन करते है उन्हें हॉस्टल खाली करना होगा. इस निर्णय के बाद हॉस्टल में रहनेवाले पुराने विद्यार्थियों ने काफी विरोध किया था और अमरावती रोड स्थित कैंपस परिसर में प्रदर्शन भी किया था. इनकी मांग थी कि नए विद्यार्थियों के साथ इन्हे भी रहने दिया जाए. इसको लेकर इन्होने नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु को निवेदन भी सौपा था. लेकिन बात नहीं बन पायी. बीते सोमवार से हॉस्टल खाली करते हुए पूर्व विद्यार्थी दिखाई दिए. इनमे से कुछ विद्यार्थियों ने बाहर दूसरी जगहों पर किराए से कमरे लिए है तो वही कई विद्यार्थी जो आर्थिक सक्षम नहीं है वे अपने अपने गांव चले गए है.
Published On :
Fri, Aug 31st, 2018
By Nagpur Today