विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स राष्ट्रीय द्वारा समय-समय पर व्यापारियों के लिए व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ मनोरंजन व स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के तहत चेंबर द्वारा बैद्यनाथ चौक स्थित अरिहंत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के सहयोग से रविवार 9 फरवरी 2025 को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक व्यापारियों एवं उनके परिवारजनों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच पर सर्वश्री – चेंबर के अध्यक्ष -अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष स्वप्निल अहिरकर, PRO . सीए हेमंत सारंडा, शिविर के प्रमुख अतिथि पुर्व राज्यसभा सांसद अजय जी संचेती, अरिहंत हॉस्पिटल के चेयरमैन निखिल जी कुसुमगर, राइसऑयल कंपनी के डायरेक्टर विजय जी सरोगी, सौं सुषमा कुसुमकर आदि उपस्थित थें।
सर्वप्रथम चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहजा, चंेबर के पदाधिकारियों व सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा एवं उपाध्यक्ष श्री स्वप्निल अहिरकर व्दारा पुर्व राज्यसभा सांसद श्री अजयजी संचेती, अरिहंत हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री निखिल कुसुमकर एवं श्री विजय सरोगी को शाल पहनकर तथा श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर सत्कार किया गया। तत्पश्चात् अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना दी।
मुख्य अतिथि पुर्व राज्यसभा सांसद अजय संचेती ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की जब वें छोटे थें जब से चेंबर को देखते आ रहें हैं। आज बहुत खुशी होती है यह देखकर की व्यापारियों के हित में चेंबर सदैव खड़ा रहते हैं। आज व्यापारी वर्ग आपने व्यवसाय में इतना व्यस्त रहता है की उसे जब तक कोई भी बड़ी शारीरिक तकलीफ नहीं होती वह खुद की जांच करने नहीं जाता स्वस्थ जांच शिविर आयोजित करने से वह न सिर्फ खुद की बल्कि अपने परिवार की भी जांच करवा लेता है। उन्होंने चेंबर के अध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा से विनंती की आप इस तरह का स्वास्थ्य जांच शिविर वर्ष में दो बार करें ताकि व्यापारी सदैव स्वस्थ और मस्त रहें सकें।
अरिहंत हॉस्पिटल के चेयरमैन निखिल कुसुमकर ने हॉस्पिटल व्दारा दि जा रही विभिन्न सेवाओं से सभी को अवगत कराया और कहा की व्यापारियों ने अपने खान-पान का विषेश ध्यान देना चाहिए क्योंकि की सारी बीमारियां प्रारंभिक ही उसके कारण होती है।
शिविर में आये हुये सदस्यों की डायबिटीज, बी.पी., हृदय रोग, नेत्र रोग, दंत चिकित्सा, बोर्नमेरो, विभिन्न प्रकार की रक्त जांच, ईसीजी आदि अनेक प्रकार की शारीरिक जांच की गई। इस शिविर का लाभ कई व्यापारियों द्वारा लिया गया। जिसमें शिविर में डॉ. उत्कर्ष शाह, डॉ. पलक शाह, डॉ. अमित श्रावणकर, डॉ. शिवम चोपड़ा एवं डॉ. पल्लवी मदान ने उपरोक्त सभी जाँंच में सहयोग किया। राइसऑयल कंपनी के डायरेक्टर विजय जी सरोग द्वारा शिविर में आए हुये व्यापारियों को उपहार स्वरूप् 1-1 किलो के राइस ऑयल के पैकेट दिए गए।
शिविर को सफल बनाने में श्री राकेश गांधी, श्री धर्मेन्द्र आहुजा, व श्री हरजीतसिंग बावेजा ने प्रयास किया।
शिविर का संचालन चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य तथा शिविर के संयोजक राकेश गांधी व्दारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन चेंबर के PRO सीए हेमंत सारडा ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुखता से सर्वश्री – चेंबर के पुर्व अध्यक्ष – दिपेन जी अग्रवाल, सतीष बंग, मोहन गट्टानी, मोहन चोईथानी, रामअवतार तोतला, जयप्रकाश पोरख, मुधसूदन सारडा, योगेश भोजवानी, एॅड. निखिल अग्रवाल, महेशकुमार कुकडेजा, ललित सूद एवं बड़ी मात्रा में व्यापारीगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने दी।