Published On : Fri, Mar 18th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

एन.वी.सी.सी. द्वारा हर्षोल्लास से होली दहन व मिलन कार्यक्रम का आयोजन

विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर आॅफ काॅमर्स द्वारा दि. 17 मार्च 2022 को प्रस्तावित चेंबर भवन के प्रांगण में शाम 4.30 बजे होली दहन व मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जी.एस.टी. प्रक्रिया की जटिलता व जी.एस.टी. में लगनेवाली पेनल्टी, कोरोना वायरस, भ्रष्टाचार व इंस्पेक्टर राज, महंगाई, पेट्रोल व डीजल की बढ़ती हुये दाम की होली का दहन किया गया।

Gold Rate
24 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,600/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सर्वप्रथम चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने सभी व्यापारियों होली की शुभकामंना संदेश देते हुये कहा कि गत 2 वर्षो से संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त हो चुका है। पूरे विश्व के साथ भारत में भी इस महामारी से बाहर निकलकर – जनमानस के द्वारा दैनिक जीवन को नियमित करने हेतु प्रयास जारी है। वर्तमान में सरकार द्वारा पूर्ण अॅनलाॅक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। व्यापारी समुदाय अर्थव्यवस्था को पूर्ण रूप से पटरी पर लाने हेतु प्रयारतरत है। अतः सरकार ने अर्थव्यवस्था को पूर्ण गति देने हेतु व्यापारी समुदाय के लिये नई-नई रियायत पूर्ण योजनाएं लागू करना चाहिये तथा करों के अनुपालन में रियायत देना चाहिये। साथ ही उन्होनंे यह भी कहा कि काफी लंबे समय वैट के कई मामले अब लंबित है। राज्य सरकार ने वर्तमान बजट में वैट लंबित मामलों को निपटारा करने के लिये वेट एमेनेस्टिंग स्कीम लायी है व्यापारियों ने इस योजना लाभ लेकर अपने वैट के लंबित मामलों का निपटरा कर लेना चाहिये।

चेंबर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने कहा कि वर्तमान जी.एस.टी. विभाग द्वारा करदाता पर नए कड़क प्रावधान लागू किये गये है एवं छोटी सी भूलचूक होने पर करदाता का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के प्रावधान है। ऐसे प्रावधानों पर पुनः विचार करना चाहिये। जैसा कि हम सभी के द्वारा अर्थव्यवस्था को गति देने का प्रयास किया जा रहा है। अतः विभाग ने भी जी.एस.टी.की प्रक्रिया में और सरलीकरण करते हुये व्यापारियों को राहत देना चाहिये, जिससे सरलता के साथ जी.एस.टी. के नियमों का पालन किया जा सकें।

सभी व्यापारियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ सभी ने धर्म, जात, पक्ष एवं वर्ग भेद को भुलाकर कोविड नियमों के तहत होली का आनंद लिया।
इस अवसर पर प्रमुखता से सर्वश्री अध्यक्ष – अश्विन प्रकाश मेहाड़िया, उपाध्यक्ष – पुर्व अध्यक्ष – बी.सी.भरतियाजी, मयुजीतर पंचमतिया, IPP – हेमंतजी गांधी, अर्जुनदास आहुजा, फारूकभाई अकबानी, स्वप्निल अहिरकर, सचिव – रामअवतार तोतला, कोषाध्यक्ष – सचिन पुनियानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, राजवंतपाल सिंग तुली, दीपक अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी – हेमंत सारडा, म.न.पा विपक्ष नेता – तानाजी बनवे, नगरसेविका – उज्जवला शर्मा, कार्यकारणी सदस्य – संतोष काबरा, राजन अग्रवाल, नटवर पटेल, मधुर बंग, महेशकुमार कुकडेजा, विजय केवलरामानी, मोहन चोईथानी, अॅड. निखिल अग्रवाल, सलीम अजानी, योगेश भोजवानी, मनोहरलाल आहुजा, विजय चांडक, सदस्य – राजु माखीजा, उमेश पटेल, संतोष नबिरा, भास्कर अंबादे, विदर्भ टैक्सपेयर्स एसोसिएशन – अध्यक्ष – श्रवणकुमार मालू, सचिव – तेजिन्द्रसिंग रेणु व हेमंत त्रिवेदी, अमरजीत सिंग चावला, पवन चोपडा, सदस्य व प्रिटिंग व इलेक्ट्रानिक मीडिया से पत्रकार बंधु बड़ी मात्रा में उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सचिव रामअवतार तोतला ने दी।

Advertisement
Advertisement