Published On : Fri, May 7th, 2021

उपद्रव खोजी दल ने की 26 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

Advertisement

नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने गुरुवार को 26 दूकान-प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की और 2.5 लाख रुपए का जुर्माना वसूला.

टीम ने 52 प्रतिष्ठानों और मंगल कार्यालयों का निरीक्षण किया. हरबन सिंग समुंद्रे ने शादी समारोह के दौरान कोविड-19 के सामाजिक दूरी, मास्क न पहनने और 100 लोगों की उपस्थिति में आधी रात में शादी समारोह जारी रखने जैसे नियमों का उल्लंघन किया.

Gold Rate
10 july 2025
Gold 24 KT 97,000 /-
Gold 22 KT 90,200 /-
Silver/Kg 1,07,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

परिणामस्वरूप मनपा टीम ने उनसे 50 हज़ार रूपए का जुर्माना वासूला. मंगलवारी ज़ोन के अंतर्गत कोविड – 19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 2 दुकानों को भी सील कर दिया गया.

इनमें प्रकाश डेअरी बाबा फरिद नगर, झिंगाबाई टाकली तथा सुपर डायमंड सलुन, सारदा चौक, अनंतरनगर का समावेश है. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार और उपद्रव खोजी दल के प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में मनपा टीमों ने यह कार्रवाई की.

Advertisement
Advertisement