Advertisement
नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने बुधवार को 26 दुकान प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की और कुल मिलकर 210000 रुपए का जुर्माना वसूला. हनुमाननगर जोन के अंतर्गत उदयनगर चौक स्थित लक्की चिकन शॉप को सहायक आयुक्त के आदेशानुसार सील कर दिया गया. प्रशांतनगर अजनी में अभिजीत ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड से कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 25 हज़ार का जुर्माना वसूला गया.
इसी तरह सतरंजीपुरा जोन के अंतर्गत एक दुकान से भी 25 हज़ार रुपए का जुर्माना वसूला गया. दल ने कुल मिलकर 49 प्रतिष्ठानों और व मंगल कार्यालयों का निरीक्षण किया. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार उपद्रव खोजी दल के प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में ज़ोन सर्च टीमों ने यह कार्रवाई की.