Published On : Tue, Mar 6th, 2018

नीट के लिए अब ओपन के छात्र भी कर सकेंगे आवेदन

Advertisement

NEET
नागपुर: अब एनआईओएस और ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स भी सीबीएसई नीट 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं .दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है. अनारक्षित श्रेणी और 25 साल से ज्यादा उम्र के कैंडिडेट्स भी अब परीक्षा दे सकेंगे. जिन छात्रों ने प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर 12वीं की परीक्षा पास की है, वे नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हैं. कोर्ट के फैसले के सभी शर्तों को पूरा करने वाले सभी कैंडिडेट्स अब अपना ऑनलाइन ऐप्लिकेशन आखिरी तारीख से पहले जमा कर सकते हैं. जिन छात्रों ने 12वीं में बायॉलजी अतिरिक्त विषय के तौर पर ले रखा था, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे .

जानकारी के मुताबिक़ नीट की शर्तों को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिस पर सुनवाई के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला दिया है . नीट 2018 के लिए 9 मार्च तक पंजीकरण कराया जा सकता है और परीक्षा का आयोजन 6 मई, 2018 को होगा .