बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि अब जल्द नागपुर से गोंदिया के बीच मेट्रो का काम शुरू होगा। मेट्रो से 1 घंटा 5 मिनट में वातानुकुलित बोगी में नागपुर-गोंदिया की यात्रा हो सकेगी। इसी प्रकार नागपुर से गोंदिया, गोंदिया से चंद्रपुर और चंद्रपुर से नागपुर रिंग मेट्रो भी होगी। जिससे आने-जाने में आसान सुविधा होगी। वे 29 मई रविवार को जिला क्रीड़ा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस अवसर पर आमगांव-गोंदिया राष्ट्रीय महामार्ग निर्माण, गोंदिया-बालाघाट मार्ग पर बस स्थानक समीप रेलवे क्रासिंग के उड़ानपुल निर्माण और हड्डीटोली उड़ानपुल के 349.24 करोड़ के कामों का भूमिपूजन किया गया।गडकरी ने कहा कि यह चावल उत्पादक जिला है। चावल बड़े पैमाने पर निर्यात किया जाता है। अब ड्रायपोर्ट की मांग के अनुसार रेलवे परिसर में 200 एकड़ जमीन दी जाएगी। जिसकी 6 माह में मंजूरी लेकर भूमिपूजन किय जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले के राष्ट्रीय महामार्ग के काम लगभग पूर्ण हो चुके हैं। कुछ काम प्रगति पथ पर है। जिनका भूमिपूजन रविवार 29 मई को किया गया है। शहर के पश्चिम क्षेत्र के रिंगरोड का भूसंपादन शुरू है। वहीं मेडिकल कॉलेज परिसर के रिंगरो को मंजूरी दी जा रही है। आगामी 6 माह में उसका भी भूमिपूजन किया जाएगा। लेकिन राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित रिंगरो परिसर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। अच्छी सड़क व पुलों से निश्चित ही शहर का विकास होगा।