Published On : Thu, Oct 13th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं: जिलाधिकारी

Advertisement

कैंसर जागरूकता के लिए अभियान चलाने के लिए दिए निर्देश

नागपुर: धूम्रपान से होता है कैंसर। जिले में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं तंबाकू का ज्यादा सेवन करती हैं। इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कैंसर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। साथ ही कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच करायी जाए, स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाये और जिले में स्वस्थ वातावरण का निर्माण किया जाए।

Gold Rate
28 April 2025
Gold 24 KT 95,700 /-
Gold 22 KT 89,000 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वे कलेक्ट्रेट के छत्रपति सभागार में आयोजित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय एवं नियंत्रण समिति की बैठक में बोल रहे थे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश कुंभेजकर, अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलकिशोर फुटाने, जिला सर्जन डाॅ. माधुरी थोराट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।

जैसे-जैसे महिलाओं में यह बीमारी बढ़ती जा रही है, तंबाकू के सेवन से स्तन कैंसर, पेट का कैंसर और गले का कैंसर बढ़ रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निजी चिकित्सकों व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिले भर में शिविर लगाकर अभियान चलाए।

स्कूल-कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में स्थित पंतपारी व अन्य दवा की दुकानों को हटाने के संबंध में प्राचार्य शिक्षा विभाग को पत्र दें। इसमें उनके नाम और पते का उल्लेख किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग कोटपा एक्ट 2003 के तहत कार्रवाई करें।

स्कूल और कॉलेज के सामने पोस्टर लगाए जाएं और तंबाकू नियंत्रण के बारे में बच्चों में जागरूकता पैदा की जाए। उन्होंने जिले के सभी अभिभावकों से बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए आयोजित अभियान में सहयोग करने की अपील की।

इसमें स्कूल व आंगनबाडी स्तर पर दी जाने वाली कृमिनाशक गोली कारगर होती है। इसलिए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग, एकीकृत बाल विकास विभाग के साथ मिलकर इस अभियान को संयुक्त रूप से लागू करें।

तालुका, गांव और स्वास्थ्य केंद्र के स्तर पर शिविर आयोजित करें। इस अभियान से अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि मुख स्वास्थ्य शिविर लगाकर दंत रोग पर काबू पाएं, इसके लिए मोबाइल वैन का उपयोग करें।

इस अवसर पर तंबाकू नियंत्रण से संबंधित विभागों जैसे गृह, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के साथ तंबाकू के दुष्प्रभावों की समीक्षा की गई।

Advertisement
Advertisement